Samachar Nama
×

बिलासपुर : लापरवाह सिस्टम से हारती जिंदगी:GPM जिला युवा कांग्रेस महामंत्री शिवा चौबे का निधन; कोविड अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप, ऑडियो वायरल

छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर कोरोना संक्रमण भारी पड़ने लगा है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिला युवक कांग्रेस महामंत्री शिवा चौबे का रविवार देर रात उपचार के दौरान निधन हो गया।पार्टी जहां अपने नेताओं को खो रही है, वहीं सिस्टम भी लापरवाह बना हुआ है। बिलासपुर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। इसके बाद एक ऑडियो
बिलासपुर : लापरवाह सिस्टम से हारती जिंदगी:GPM जिला युवा कांग्रेस महामंत्री शिवा चौबे का निधन; कोविड अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप, ऑडियो वायरल

छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर कोरोना संक्रमण भारी पड़ने लगा है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिला युवक कांग्रेस महामंत्री शिवा चौबे का रविवार देर रात उपचार के दौरान निधन हो गया।पार्टी जहां अपने नेताओं को खो रही है, वहीं सिस्टम भी लापरवाह बना हुआ है।  बिलासपुर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। इसके बाद एक ऑडियो वायरल है। इसमें अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और धमकी दिए जाने की बात कही जा रही है।

दरअसल, कांग्रेस नेता शिवा चौबे में कोरोना पुष्टि होने के बाद डोंगरिया के शासकीय कोविड अस्पताल भर्ती कराया गया था। वहां तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने गौरेला के एक प्राइवेट अस्पताल में खुद को रेफर करा लिया था। जहां से बिलासपुर ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद अब एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जो मौत से पहले एक परिचित को किए गए उनके कॉल का बताया जा रहा है।

प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने से पहले कॉल किया गया
ऑडियो में शिवा ने आरोप लगाया है कि डोंगरिया कोविड अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ठीक से व्यवहार नहीं कर रहे। ऑक्सीजन सिलेंडर में प्रॉब्लम बताने पर डॉक्टर और स्टाफ ने उन्हें खुद से इलाज करने की बात कही। उनको पहले से ही समस्या हो रही थी, लेकिन रातभर उनका ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं बदला गया। उसमें यह भी बता रहे हैं कि उनका ऑक्सीजन लेवल 98 ​है। बावजूद इसके तबीयत लगातार बिगड़ रही है।

Share this story