Samachar Nama
×

बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, बलरामपुर, GPM और महासमुंद में सबकुछ बंद; 16341 एक्टिव केस इन्हीं जिलों से, अब तक 878 मरीज की मौत

छत्तीसगढ़ के 6 और जिलों में बुधवार से लॉकडाउन लग गया है। इनमें बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) और महासमुंद शामिल है। प्रदेश में अभी 1 लाख 9 हजार 139 संक्रमित हैं, जबकि 5187 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 16341 एक्टिव केस इन्हीं 6 जिलों में हैं और 878 मरीज अब
बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, बलरामपुर, GPM और महासमुंद में सबकुछ बंद; 16341 एक्टिव केस इन्हीं जिलों से, अब तक 878 मरीज की मौत

छत्तीसगढ़ के 6 और जिलों में बुधवार से लॉकडाउन लग गया है। इनमें बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) और महासमुंद शामिल है। प्रदेश में अभी 1 लाख 9 हजार 139 संक्रमित हैं, जबकि 5187 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 16341 एक्टिव केस इन्हीं 6 जिलों में हैं और 878 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं। संक्रमण को देखते हुए इन सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया है।
जिले में 17 प्राइवेट अस्पतालों में उपचार के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। किसी भी तरह की समस्या हो तो इनसे संपर्क कर सकते हैं।

अपोलो, सन एंड शाइन व महादेव हॉस्पिटल, प्रेमप्रकाश शर्मा 77488-51177
वासुदेव क्ली.नर्सिंग होम व किम्स मोनिका वर्मा मिश्रा 93293 – 41984
श्री राम केयर, आरबी हॉस्पिटल अमित गुलहरे 9406157646
ओंकार हास्पिटल व केयर एण्ड क्योर वरूण राजपूत 98938-32467
नारायणी व एसकेबी हाॅस्पिटल सीएल जायसवाल 94242 – 59560
स्काई हॉस्पिटल व प्रथम हाॅस्पिटल सुरेश सिंह 9425530001
श्री हॉस्पिटल व सांई बाबा हार्ट- किडनी सेंटर ज्योति शर्मा 74891-74678
लाईफ केयर व स्वास्तिक हॉस्पिटल शशांक शिन्दे 9926164747।
इमरजेंसी दवाई, फूड डिलीवरी, राशन के लिए

कार्य संपर्क नंबर नोडल अधिकारी
कंट्रोल रूम विकास भवन 07752 471224 सत्यनारायण गुप्त
सूखा राशन पैकेट 9993596555 सुधीर गुप्ता,(नोडल अधिकारी)
9993596615 अनुपम तिवारी
8358003000 सोमशेखर विश्वकर्मा
होम डिलीवरी बुकिंग (दवा,राशन,फूड पैकेट) 9893508114 रमनदीप छाबड़ा
सफाई के लिए 9993596556 हेल्थ ऑफिसर डा. ओंकार शर्मा
सैनिटाइज करने के लिए 9981191842 राकेश वर्मा सेनेटरी इंस्पेक्टर
पेयजल के लिए 9479060888 अजय श्रीवासन ईई
होम आइसोलेशन में मरीजों को दवा देने, स्टीकर चस्पा के लिए 9406127681 विजय पाण्डेय आरओ.
आइसोलेशन उपचार के दौरान मृत्यु होने पर 9753437043 खजांची कुम्हार डिप्टी कमिश्नर
क्वारैंटाइन सेंटर में खानपान, अन्य व्यवस्था के लिए 9753437043 खजांची कुम्हार डिप्टी कमिश्नर
रायगढ़ : 54 ICU और 332 ऑक्सीजनेटेड बेड की सुविधा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसरी ने बताया कि जिले में 54 ICU और 332 ऑक्सीजनेटेड बेड की सुविधा तैयार कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 07762-232668, 07762-28000 में कोरोना से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक 7647921193, 7647921146, दोपहर 2 से रात 8 बजे 7647921172, 7647921147, रात 8 से सुबह 8 बजे तक 767921175, 7647921157 में होम आइसोलेशन में रहने वाले कॉल कर जानकारी परामर्श ले सकते हैं।

कोरोना के लक्षण हों तो यहां करा सकते हैं जांच

शासकीय आयुष औषधालय चांदमारी,
नगर निगम ऑडिटोरियम रायगढ़,
सत्तीगुड़ी चौक,
शासकीय किरोड़ीमल जिला चिकित्सालय,
रेलवे स्टेशन रायगढ़,
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा
जिले के समस्त सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र, समस्त सिविल अस्पताल एवं रेलवे स्टेशन खरसिया में सैंपलिंग की जा रही है।
कोरोना मरीजों के लिए जिले में यहां इतने बेड

अस्पताल बेड की संख्या
मेडिकल काॅलेज 200
एमसीएच बिल्डिंग 100
जिंदल फोर्टिंस अस्पताल 25
जिंदल परसदा अस्पताल 90
अपेक्स सुपर स्पेशियलिटी 30
राजप्रिय अस्पताल 24
बालाजी मेट्रो 22
मिशन हाॅस्पिटल 10
राधाकृष्ण अस्पताल 18
शिव हॉस्पिटल 5
लोकेश अस्पताल 12
मंगल भवन सारंगढ़ 50
दोपहर 2 से रात 8 बजे 7647921172, 7647921147, रात 8 से सुबह 8 बजे तक 767921175, 7647921157 में होम आइसोलेशन में रहने वाले कॉल कर जानकारी परामर्श ले सकते हैं।

Share this story