Samachar Nama
×

बिलासपुर : महामारी में नया खतरा ‘ब्लैक फंगस’:​​​​​​​बिलासपुर CIMS में म्यूकर माइकोसिस पीड़ित दो महिलाओं सहित 4 मरीज भर्ती, 2 की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ में लगातार ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस (mucormycosis) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब सोमवार को बिलासपुर स्थित CIMS में दो महिलाओं सहित 4 मरीजों को भर्ती किया गया है। तीनों ही मरीज कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए थे। इसके बाद इनको दिक्कत शुरू हुई है। प्रदेश में अभी तक
बिलासपुर : महामारी में नया खतरा ‘ब्लैक फंगस’:​​​​​​​बिलासपुर CIMS में म्यूकर माइकोसिस पीड़ित दो महिलाओं सहित 4 मरीज भर्ती, 2 की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ में लगातार ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस (mucormycosis) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब सोमवार को बिलासपुर स्थित CIMS में दो महिलाओं सहित 4 मरीजों को भर्ती किया गया है। तीनों ही मरीज कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए थे। इसके बाद इनको दिक्कत शुरू हुई है। प्रदेश में अभी तक ब्लैक फंगस के 40 से ज्यादा मरीज भर्ती हो चुके हैं।इसमें दो मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 4 बजे तीन मरीजों को CIMS लाया गया है। इनमें रतनपुर की 40 वर्षीया महिला, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले की 35 साल की महिला और जांजगीर के अकलतरा निवासी 50 साल का पुरुष मरीज शामिल है। वहीं देर शाम कोरबा के एक पुरुष मरीज को भी भर्ती किया गया है। CIMS प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका है। ऐसे में उपचार की व्यवस्था की गई है

Share this story