Samachar Nama
×

बिलासपुर बिगड़ते हालात:पहली बार 594, एक दिन में 13 मौत; जिले में हर दिन बढ़ रहे मरीज, 7 दिन में 2781 संक्रमित और 34 मृत्यु

जिले में कोरोना हर दिन बढ़ रहा है। पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा 594 नए मरीज मिले।लगातार दूसरे दिन कोरोना की गति 500 के पार रही। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव के बाद अब बिलासपुर में कोरोना बेकाबू हो चुका है। हाईकोर्ट, सीआरपीएफ, मेडिकल कॉलेज सिम्स, रेलवे, जिला शिक्षा विभाग सहित कई सरकारी दफ्तरों के
बिलासपुर बिगड़ते हालात:पहली बार 594, एक दिन में 13 मौत; जिले में हर दिन बढ़ रहे मरीज, 7 दिन में 2781 संक्रमित और 34 मृत्यु

जिले में कोरोना हर दिन बढ़ रहा है। पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा 594 नए मरीज मिले।लगातार दूसरे दिन कोरोना की गति 500 के पार रही। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव के बाद अब बिलासपुर में कोरोना बेकाबू हो चुका है। हाईकोर्ट, सीआरपीएफ, मेडिकल कॉलेज सिम्स, रेलवे, जिला शिक्षा विभाग सहित कई सरकारी दफ्तरों के अफसर और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बुधवार को 57 इलाकों में एक से ज्यादा मरीजों की पहचान हुई है।अप्रैल पहला महीना है जब सात दिन में सबसे ज्यादा 2781 लोग कोविड की चपेट में आए हैं। नए संक्रमितों को मिलाकर जिले में कुल केस 26143 पर पहुंच गए हैं। इन्हीं सात दिन में हमने 34 लोगों को खोया है। एक्टिव मरीज 2767 हो गए। राहत की खबर है कि बुधवार को दिनभर में 50 लोग डिस्चार्ज हुए तो ठीक होने वालों की संख्या 22813 हो गई।

412 एंटीजन से पॉजिटिव
जिले में पहली बार बुधवार को 3683 लोगों की जांच हुई। 2247 लोगों ने एंटीजन टेस्ट कराए। 1237 आरटी-पीसीआर जांच की गई। वहीं 199 ट्रू नेट टेस्ट हुए हैं। जिला मुख्यालय में 1245, सिम्स 459, बिल्हा 456, कोटा 381, मस्तूरी 572 और तखतपुर में 370 लोगों के टेस्ट हुए।412 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

 

Share this story