Samachar Nama
×

बिलासपुर:मौत के बाद भी दर्द झेलना पड़ रहा:सिम्स में तीन घंटे तक कड़ी धूप में एंबुलेंस में रखा रहा शव, उतारने वाला कोई नहीं

अफसर इतने जिम्मेदार हैं कि शव को उठवाने में घंटों इंतजार करवा रहे हैं। रविवार को मेडिकल कॉलेज सिम्स में तीन घंटे तक शव कड़ी धूप में एंबुलेंस में पड़ रहा लेकिन किसी ने उसे जल्दी उठवाना सही नहीं समझा। कोरोना पीड़ित मरीजों को मौत के बाद भी दर्द झेलना पड़ रहा है। एंबुलेंस चालक
बिलासपुर:मौत के बाद भी दर्द झेलना पड़ रहा:सिम्स में तीन घंटे तक कड़ी धूप में एंबुलेंस में रखा रहा शव, उतारने वाला कोई नहीं

अफसर इतने जिम्मेदार हैं कि शव को उठवाने में घंटों इंतजार करवा रहे हैं। रविवार को मेडिकल कॉलेज सिम्स में तीन घंटे तक शव कड़ी धूप में एंबुलेंस में पड़ रहा लेकिन किसी ने उसे जल्दी उठवाना सही नहीं समझा। कोरोना पीड़ित मरीजों को मौत के बाद भी दर्द झेलना पड़ रहा है। एंबुलेंस चालक और एएमटी बार-बार सिम्स प्रबंधन को फोन कर कहते रहे कि दूसरे मरीज को लेने जाना है, गाड़ी से शव को उतरवा लीजिए।

मल्हार के रहने वाले 55 वर्षीय राजेश सिंह सुंदरलाल यूनिवर्सिटी के चित्रकूट हॉस्टल में भर्ती थे। उनकी हालत बिगड़ी तो वहां के कर्मचारियों ने मरीज को सिम्स रेफर किया। 108 को बुलाकर उन्हें सिम्स भेज दिया रास्ते में ही मरीज की मौत हो गई ऐसा एंबुलेंस चालक ने बताया, लेकिन मौत की पुष्टि सिम्स के डॉक्टरों को करनी थी। लेकिन सुनने वाला कोई नहीं। 108 एंबुलेंस सुबह 10.53 बजे सिम्स पहुंची। उस समय सिम्स के जिम्मेदार अधिकारी घर पर थे। एंबुलेंस वाले ने डॉक्टर आरती पांडेय को फोन पर सबकुछ बताया।

Share this story