Samachar Nama
×

बजाज पल्सर लेकर आ रहा है 250CC बाइक , मिलेगा नया ऑयल कूल्ड इंजन

नए साल की शुरुआत के साथ बजाज ऑटो नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में लग गई है। अभी हाल ही में नेक्स्ट जनरेशन बजाज पल्सर 250 को रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बाइक को कंपनी के पुणे स्थित प्लांट के बाहर देखा गया है। बताया जाता है कि कंपनी इस बाइक
बजाज पल्सर लेकर आ रहा है 250CC बाइक , मिलेगा नया ऑयल कूल्ड इंजन

नए साल की शुरुआत के साथ बजाज ऑटो नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में लग गई है। अभी हाल ही में नेक्स्ट जनरेशन बजाज पल्सर 250 को रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बाइक को कंपनी के पुणे स्थित प्लांट के बाहर देखा गया है। बताया जाता है कि कंपनी इस बाइक में नए 250 सीसी के इंजन का इस्तेमाल करने वाली है। तस्वीरों से पता चलता है कि यह बाइक मौजूदा पल्सर एनएस 200 से ज्यादा मस्कुलर और बड़ी है।क्योंकि यह बाइक बिलकुल लेटेस्ट होगी इसलिए कंपनी इस बाइक को नए फीचर्स और उपकरणों के साथ लाएगी।बजाज पल्सर लेकर आ रहा है 250CC बाइक , मिलेगा नया ऑयल कूल्ड इंजन

रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक में एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया जाएगा साथ ही इसके इंजन में नई ऑयल कूल्ड तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल यह बाइक अभी टेस्ट मोड में है इसलिए बाइक के प्रोडक्शन मॉडल का डिजाइन इससे कुछ अलग भी हो सकता है।यह 250 सीसी क्षमता की बाइक होगी, इसलिए कंपनी इसे पल्सर एनएस 200 और आरएस 200 के ऊपर प्लेस करने वाली है। इस बाइक में दिए जाने वाले फीचर्स काफी अपडेट और मॉडर्न होंगे। जानकारी के अनुसार फीचर्स के मामले में यह बाइक डोमिनार 250 को भी मात दे सकती है।बजाज पल्सर लेकर आ रहा है 250CC बाइक , मिलेगा नया ऑयल कूल्ड इंजन

बात करें इस बाइक की परफॉर्मेंस की तो अनुमान के मुताबिक इसका 250 सीसी इंजन 24 बीएचपी पॉवर जनरेट करेगा जो कि 250 सीसी बाइक के लिए पर्याप्त होगा। बड़े इंजन के मुताबिक बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है। बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया जा सकता है।बाइक में छोटा स्पोर्टी एग्जॉस्ट और स्प्लिट सीट दिया जा सकता है। उम्मीद है कि बजाज पल्सर 250 को इस साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है। कीमत की हिसाब से यह एक वैल्यू फॉर मनी बाइक होने वाली है।बजाज पल्सर लेकर आ रहा है 250CC बाइक , मिलेगा नया ऑयल कूल्ड इंजन

बजाज ऑटो ने हाल ही में ऑनलाइन बुकिंग एंड सेल्स प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है जहां ग्राहक अपनी पसंदीदा बजाज बाइक को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। बजाज के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर केटीएम और हस्कवरना के बाइक भी उपलब्ध किये गए हैं। फिहलाल बजाज ने कुछ चुनिंदा राज्यों और शहरों में ही ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान की है।

Share this story