Samachar Nama
×

फैजाबाद : कामयाब लॉकडाउन के साथ दिखा कोरोना से लड़ने का हौसला

शनिवार के बाद रविवार को भी लाकडाउन की कामयाबी के साथ कोरोना से लड़ने का हौसला दिखा। 90 घंटे के लॉकडाउन के मौजूदा चरण का समापन तो मंगलवार को सुबह आठ बजे होगा और तब तक के लिए रामनगरी जहां की तहां ठहरकर यह मुनादी करती रही कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए
फैजाबाद : कामयाब लॉकडाउन के साथ दिखा कोरोना से लड़ने का हौसला

शनिवार के बाद रविवार को भी लाकडाउन की कामयाबी के साथ कोरोना से लड़ने का हौसला दिखा। 90 घंटे के लॉकडाउन के मौजूदा चरण का समापन तो मंगलवार को सुबह आठ बजे होगा और तब तक के लिए रामनगरी जहां की तहां ठहरकर यह मुनादी करती रही कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए वह प्रतिबद्ध है। लगातार दूसरे दिन घर में कैद होकर रहना आसान नहीं होता। जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य कहते हैं, कोरोना संक्रमण का संकट काफी बड़ा है, तो हम उससे निपटने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। यह तैयारी रामनगरी के विभिन्न मार्गों सहित उन स्थलों से भी परिभाषित होती है, जहां आम दिनों में श्रद्धालु उमड़ते हैं। लगभग ऐसा ही नजारा फैजाबाद शहर का भी होता है। रविवार होने की वजह से सभी सरकारी प्रतिष्ठान यूं ही बंद थे, तो लाकडाउन के चलते ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे शुक्रवार की रात से ही सोया शहर अभी तक उठा ही नहीं है। शहर के ह्रदय स्थल चौक घंटाघर से लेकर सुदूर मुहल्ले तक के मार्ग लाकडाउन के अनुपालन में लगे रहे। ग्राम्यांचल में भी बरता गया संयम
– लाकडाउन को लेकर ग्राम्यांचल भी संयम बरतते नजर आए। रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना थी और कोरोना से निपटने की चुनौती न होती, तो यह दिन गांव-गिरांव तक उत्सव-उल्लास के नाम होता। चुनाव परिणाम को लेकर यदि कुछ लोग मायूस थे, जीतने वाला पक्ष उत्साहित भी था, पर ऐसों ने कोरोना से बचाव की गाइडलाइन के अनुपालन और लाकडाउन की मर्यादा का पूरा ध्यान भी रखा।

Share this story