Samachar Nama
×

फरवरी में मारुती कार की बिक्री में शामिल कार स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर, अल्टो

मारुति सुजुकी की बिक्री में कंपनी की स्विफ्ट पहले नंबर पर रही है, वहीं कंपनी की बलेनो बिक्री में बहुत ही नजदीक रही है, इसके बाद वैगनआर, अल्टो व डिजायर टॉप 5 स्थान पर रहे हैं। मारुति की कार बिक्री में फरवरी में पिछले साला के मुकालबे 8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।
फरवरी में मारुती कार की बिक्री में शामिल कार  स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर, अल्टो

मारुति सुजुकी की बिक्री में कंपनी की स्विफ्ट पहले नंबर पर रही है, वहीं कंपनी की बलेनो बिक्री में बहुत ही नजदीक रही है, इसके बाद वैगनआर, अल्टो व डिजायर टॉप 5 स्थान पर रहे हैं। मारुति की कार बिक्री में फरवरी में पिछले साला के मुकालबे 8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। मारुति की स्विफ्ट पहले स्थान पर रही है, इस कार की फरवरी 2021 में 20,264 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल के मुकाबले के 18,696 यूनिट के मुकाबले बिक्री 8 प्रतिशत बेहतर हुई है, जनवरी के मुकाबले बिक्री 18 प्रतिशत बेहतर हुई है। नए अवतार में लाये जाने की वजह से इसकी मांग अच्छी रही है। मारुति बलेनो भी प्रतिस्पर्धा में बनी हुई है और पिछले महीने इसकी 20,070 यूनिट बेची गयी है, इसकी बिक्री में 21 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। मारुति की वैगनआर की बिक्री में 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, पिछले महीने इसकी 18,728 यूनिट बेचीं गयी है। जनवरी के मुकाबले भी दोनों मॉडल की बिक्री बेहतर रही है।फरवरी में मारुती कार की बिक्री में शामिल कार  स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर, अल्टो

स्विफ्ट व बलेनो का रहा जलवा, हुंडई क्रेटा टॉप 5 में मारुति की सबसे लोकप्रिय कार अल्टो फरवरी में चौथे स्थान पर रही है और पिछले महीने इस हैचबैक की 16,919 यूनिट बेचीं गयी है जो कि फरवरी 2020 के 17,921 यूनिट के मुकाबले 6 प्रतिशत कम हुई है। टॉप में डिजायर ने स्थान बनाया है, बीते महीने इसकी 11,901 यूनिट बेचीं गयी है। मारुति की एमपीवी ईको की बिक्री में 6 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गयी है, पिछले महीने इसकी 11,891 यूनिट बेची गयी है। मारुति की एसयूवी विटारा ब्रेजा की फरवरी में 11,585 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 69 प्रतिशत की बढ़त आई है, जनवरी के मुकाबले इसकी बिक्री 9 प्रतिशत बेहतर हुई है।फरवरी में मारुती कार की बिक्री में शामिल कार  स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर, अल्टो

मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किया मोटर्स, निसान एक और एमपीवी मारुति अर्टिगा की बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है, फरवरी 2021 में इसकी 9774 यूनिट बेचीं गयी है, जनवरी के मुकाबले इसकी बिक्री में 2 प्रतिशत की बढ़त आई है। कंपनी की एस-प्रेसो की बिक्री में 26 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है और पिछले महीने इसकी 7040 यूनिट बेचीं गयी है। मारुति की सेलेरियो व इग्निस की फरवरी में क्रमशः 6214 यूनिट व 3340 यूनिट बेचीं गयी है, दोनों के ही बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है। मारुति एक्सएल6 की बिक्री में 22 प्रतिशत की कमी के साथ 3020 यूनिट बेचीं गयी है, वहीं एस-क्रॉस की 2505 यूनिट बेचीं गयी है।फरवरी में मारुती कार की बिक्री में शामिल कार  स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर, अल्टो

मारुति सियाज इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर है जिसकी फरवरी में 1510 यूनिट बेचीं गयी है और 41 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। कंपनी ने पिछले साल के 1.33 लाख यूनिट के मुकाबले बीते महीने 1.44 लाख यूनिट वाहन की बिक्री की है, यह बिक्री जनवरी के मुकाबले भी 4 प्रतिशत बेहतर रही है।

Share this story