Samachar Nama
×

प्रतापगढ़ :एमडीपीजी कालेज में नए सत्र से चलेंगी एमकाम की कक्षाएं

शहर के एमडीपीजी कालेज में नए सत्र से एमकाम व बीएससी एजी की कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी।अभी तक एमकाम के लिए छात्र-छात्राओं को जिले के कालाकांकर, प्रयागराज अथवा लखनऊ जाना पड़ता था। अब उन्हें एमकाम की पढ़ाई करने की सुविधा अपने ही शहर में ही मिल सकेगी। इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली
प्रतापगढ़ :एमडीपीजी कालेज में नए सत्र से चलेंगी एमकाम की कक्षाएं

शहर के एमडीपीजी कालेज में नए सत्र से एमकाम व बीएससी एजी की कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी।अभी तक एमकाम के लिए छात्र-छात्राओं को जिले के कालाकांकर, प्रयागराज अथवा लखनऊ जाना पड़ता था। अब उन्हें एमकाम की पढ़ाई करने की सुविधा अपने ही शहर में ही मिल सकेगी। इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

एमकॉम के लिए एनओसी भी प्राप्त हो गई है और अन्य प्रक्रियाएं भी लगभग अंतिम दौर में हैं। महाविद्यालय प्रशासन को आशा है कि नए सत्र में एमकॉम की कक्षाओं का संचालन होगा। जनपद में केवल एमएम पीजी कॉलेज कालाकांकर में ही एमकॉम की कक्षाएं संचालित हैं।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद शुक्ल ने पूर्व कुलपति प्रोफेसर केएन सिंह के समक्ष एमकॉम एवं बीएससी एजी की मान्यता देने का प्रस्ताव रखा था, जिस पर कुलपति ने तत्काल इसकी प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्राचार्य को कहा। बीएससी एजी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई।  छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर

Share this story