Samachar Nama
×

नालंदा :में मास्क को लेकर मुहिम तेज, प्रोटोकॉल का पालन कराने उतरे अधिकारी

कोरोना की भयावहता को देखते हुए सरकार ने फिलहाल नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर रखा है। लेकिन दिन के उजाले में स्वयं को बचाने का एकमात्र उपाय मास्क तथा शारीरिक दूरी ही है। ऐसे में सरकार के प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार मास्क चेकिग में लगे हैं। शुक्रवार को रामचन्द्रपुर बस
नालंदा :में मास्क को लेकर मुहिम तेज, प्रोटोकॉल का पालन कराने उतरे अधिकारी

कोरोना की भयावहता को देखते हुए सरकार ने फिलहाल नाइट क‌र्फ्यू का ऐलान कर रखा है। लेकिन दिन के उजाले में स्वयं को बचाने का एकमात्र उपाय मास्क तथा शारीरिक दूरी ही है। ऐसे में सरकार के प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार मास्क चेकिग में लगे हैं। शुक्रवार को रामचन्द्रपुर बस स्टैंड में सरकार के दिए गए निर्देश का पालन कराने एमवीआइ संजय कुमार पहुंचे। उनके पहुंचते ही लोगों में खलबली मच गई। बिना मास्क वाले लोग वहां से भाग खड़े हुए। इस मौके पर कई लोगों का चलान भी काटा गया।कोरोना संक्रमण के दूसरे तूफान से सामना करने का वक्त आ चुका है। ऐसे में घबराने की बजाए लोगों को एहतिहात बरतने तथा इम्यूनिटी डेवलप करने पर ज्यादा जोर देना चाहिए। वहीं स्टैंड में गन्तव्य को रवाना होने वाले बसों का भी निरीक्षण किया गया। कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले बस संचालकों को खरी-खोटी सुनाई गई। वहीं अम्बेर चौक पर एसडीओ संजय कुमार मास्क चेकिग की कमान संभालते दिखे। इस दौरान मास्क नहीं लगाने वाले लोगों का उन्होंने चालान काटा। डेढ़ लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार एकंगरसराय : तेल्हाड़ा पुलिस ने दनियावां मोड़ से एक व्यक्ति को डेढ़ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि सोनियावां गांव के राजेश चौधरी के बारे में सूचना मिली कि वह दनियावां मोड़ पर शराब बेच रहा है। उक्त सूचना के आलोक में तेल्हाड़ा पुलिस ने राजेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया।

Share this story