Samachar Nama
×

नालंदा: कोरोना नहीं, आंकड़ो पर काबू पाने की तिकड़म:5 दिनों से जांच की संख्या घटा संक्रमण के आंकड़ों को कम करने में जुटी सरकार, 1 लाख से 72 हजार पहंची गई टेस्टिंग

जांच घटाकर आंकड़ाें को काबू में लाने की यह गणित आम आदमी की आंखों का धोखा है। लगातार पांच दिनों से सरकार इसी गणित के सहारे कोरोना पर काबू पाने का काम कर रही है।कोरोना की तेज रफ्तार पर काबू पाने में नाकाम सरकार ने टेस्टिंग ही घटा दी है। सोमवार को बिहार में मात्र
नालंदा: कोरोना नहीं, आंकड़ो पर काबू पाने की तिकड़म:5 दिनों से जांच की संख्या घटा संक्रमण के आंकड़ों को कम करने में जुटी सरकार, 1 लाख से 72 हजार पहंची गई टेस्टिंग

जांच घटाकर आंकड़ाें को काबू में लाने की यह गणित आम आदमी की आंखों का धोखा है। लगातार पांच दिनों से सरकार इसी गणित के सहारे कोरोना पर काबू पाने का काम कर रही है।कोरोना की तेज रफ्तार पर काबू पाने में नाकाम सरकार ने टेस्टिंग ही घटा दी है।  सोमवार को बिहार में मात्र 72658 लोगों की जांच हुई है, जिसमें 11407 नए मामले आए हैं। जांच के हिसाब से पॉजिटिव आने वाले आंकड़ों की बात करें तो कम नहीं है लेकिन यह आम लोगों के लिए सिर्फ सुनने में राहत की बात होगी।

समझें जांच घटाने की गणित

सरकार लगातार जांच घटाने की गणित पर काम कर रही है। 29 अप्रैल से ही वह इस फंडे पर काम कर रही है। 28 अप्रैल को प्रदेश में 103895 लोगों की जांच कराई गई थी जिसमें 13374 नए मामले आए थे, लेकिन 29 अप्रैल को जांच की संख्या घटाकर 97972 कर दी गई जिसके बाद नए मामले 13089 हो गए। सरकार ने 30 अप्रैल को जांच घटाकर 98169 कर दी लेकिन संक्रमण की रफ्तार इसके बाद भी नहीं घटी। पिछले 24 घंटे में 15853 नए मामले आए। सरकार की जांच कम करने की गणित चलती रही और 1 मई को मात्र 95686 लोगों की जांच कराई गई, जिसमें नए मामलों की संख्या 13789 हो गई।

Share this story