Samachar Nama
×

corona: नहीं थम रहा कोरोना, उद्धव सरकार की बढ़ी चिंता

कोरोना महामारी से लम्बे समय तक जूझने के बाद आखिरकार देश में राहत की सांस ली जाने लगी थी। हालाँकि इसी बीच देश के इकनोमिक हब महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के हालत बेक़ाबू होने लगे है। कोरोना के मामले सबसे पहले मुंबई में बढे, उसके बाद पुणे की स्थिति बिगड़ी। अब ताजा खबरों
corona: नहीं थम रहा कोरोना, उद्धव सरकार की बढ़ी चिंता

कोरोना महामारी से लम्बे समय तक जूझने के बाद आखिरकार देश में राहत की सांस ली जाने लगी थी। हालाँकि इसी बीच देश के इकनोमिक हब महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के हालत बेक़ाबू होने लगे है। कोरोना के मामले सबसे पहले मुंबई में बढे, उसके बाद पुणे की स्थिति बिगड़ी। अब ताजा खबरों के अनुसार महाराष्ट्र में विदर्भ की स्थितियां भी अब खराब होती नजर आ रही है।

corona: नहीं थम रहा कोरोना, उद्धव सरकार की बढ़ी चिंता

  तीन गुना हो गए मामले

विदर्भ में अकोला, अमरावती,यवतमाल, और वर्धा जिले के जो आंकड़े सामने आ रहे है, वो आने वाले समय में चिंताए बढ़ा सकते है।  विशेषज्ञों के अनुसार सितम्बर तक केवल पुणे और मु,बाई ही कोरोना के आंकड़ों में टॉप पर था लेकिन अब विदर्भ भी इस सूची का हिस्सा बन गया है। रविवार को यवतमाल में पॉजिटिव केस 41 फीसदी थे ,वहीँ अमरावती और वर्धा जिले में पॉजिटिव केस के मामले 38 और 24 फीसदी हो गयी है जो की जब सितंबर महीने से कंपेयर किया जाए तो उसके तीन गुणा अधिक दिखाई पड़ते है।

corona: नहीं थम रहा कोरोना, उद्धव सरकार की बढ़ी चिंता

 

 

मुंबई के लॉक डाउन के आसार

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलो को देखकर एक बार फिर से मुम्बई में लॉक डाउन लगने और रात्रि कालीन कर्फ्यू के लगने की सम्भावनाओ ने मुम्बई वासियो की चिंताओं को बढ़ा दिया है। हालाँकि बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी के अनुसार यदि मुंबई के लोग कोरोना नियमो का सख्ती से पालन करते है तो फिर से लॉक डाउन या नाईट कर्फ्यू लगने की स्थितियों से बचा जा सकता है

corona: नहीं थम रहा कोरोना, उद्धव सरकार की बढ़ी चिंता

काकानी ने आगे कहा की हमें पूरा विश्वास हैं की मुंबई में जल्द ही कोरोना पर काबू पा लिया जाएगा। मुंबई में एक बड़े स्तर पर कोरोना के नियमो का उल्लंघन किया गया ,इसी वजह से कोरोना के केस बढ़े है। बीएमसी ऐसे लोगों पर कारवाई कर रही है। हमें आशा है की जल्द ही कोरोना पर काबू पा लिया जाएगा।

corona: नहीं थम रहा कोरोना, उद्धव सरकार की बढ़ी चिंता

 

 

 

 

Share this story