Samachar Nama
×

दुर्ग : अब ये परेशान कर रहा:खून का थक्का, ब्रेन स्ट्रोक और अटैक, शुगर के मामले बढ़ रहे; शहर में ठीक हुए हर 100 मरीजों में से 7 में इसकी शिकायत मिल रही

जिले में संक्रमण की दर कम जरूर हो गई, लेकिन ठीक हुए मरीजों में अलग-अलग परेशानी सामने आ रही है। इसके लिए निजी और सरकारी अस्पतालों में संचालित ओपीडी में रोज औसतन 60 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। कुछ को थकान होने शिकायत है। कुछ सिर दर्द से परेशान हैं। इनमें कुछ ऐसे
दुर्ग : अब ये परेशान कर रहा:खून का थक्का, ब्रेन स्ट्रोक और अटैक, शुगर के मामले बढ़ रहे; शहर में ठीक हुए हर 100 मरीजों में से 7 में इसकी शिकायत मिल रही

जिले में संक्रमण की दर कम जरूर हो गई, लेकिन ठीक हुए मरीजों में अलग-अलग परेशानी सामने आ रही है। इसके लिए निजी और सरकारी अस्पतालों में संचालित ओपीडी में रोज औसतन 60 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। कुछ को थकान होने शिकायत है। कुछ सिर दर्द से परेशान हैं।

इनमें कुछ ऐसे भी है, जिनके परिजन उन्हें गंभीर स्थिति में लेकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। जांच करने पर कोरोना से उबर चुके इन मरीजों में से कुछ को ब्रेन स्ट्रोक होने, कुछ के शरीर में खून के थक्के जमने और कुछ को फेफड़े का अटैक होना मिल रहा है।

सोमवार को भास्कर ने जिले के प्रमुख निजी कोविड अस्पतालों के विशेषज्ञों, जिला अस्पताल के प्रभारी तथा सेक्टर-9 का जायजा लिया। डॉक्टरों से बात की। सभी ने बताया कि कोरोना से रिकवर होने वाले 7% मरीजों में पोस्ट कोविड काम्प्लीकेशन दिखाई पड़ रहे हैं।

Share this story