Samachar Nama
×

दरभंगा : कोरोना अपडेट:मंत्री मुकेश सहनी के गांव अफजला खेवा टोला की आबादी 10 हजार, मगर सिर्फ 250 लोगों ने ही लिया टीका, एक किमी दूर है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

सूबे के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के गांव अफजला खेवा टोला की आबादी लगभग 10 हजार है। कोरोना की दूसरी लहर में यहां के 10 लोग संक्रमित हुए थे। इलाज के बाद सभी स्वस्थ हो गए। मगर मात्र 250 लोग ही सीएचसी जाकर वैक्सीन ले पाए। शेष अब तक वंचित हैं। गांव के
दरभंगा : कोरोना अपडेट:मंत्री मुकेश सहनी के गांव अफजला खेवा टोला की आबादी 10 हजार, मगर सिर्फ 250 लोगों ने ही लिया टीका, एक किमी दूर है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

सूबे के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के गांव अफजला खेवा टोला की आबादी लगभग 10 हजार है। कोरोना की दूसरी लहर में यहां के 10 लोग संक्रमित हुए थे। इलाज के बाद सभी स्वस्थ हो गए। मगर मात्र 250 लोग ही सीएचसी जाकर वैक्सीन ले पाए। शेष अब तक वंचित हैं। गांव के लोग सरकारी लाभ न मिलने और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नाराज हैं। उनका कहना है कि मंत्री के घर के सामने नाला जाम है। कचरा रोड़ पर बिखरा रहता है। इसके सड़ने से बदबू आती रहती है। नाले का ढक्कन बिखरा हुआ है। मंत्री बनने के बाद वे दाे बार बिरौल आए, किंतु स्थानीय लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिला। रोजगार का साधन नहीं होने के कारण 75 प्रतिशत मल्लाह समाज के लोग मखाना फोड़ने पूर्णिया व पश्चिम बंगाल जाते हैं। कुछ लोग मेहनत मजदूरी कर जीवन बसर करने को मजबूर हैं।सीएचसी नजदीक होने के कारण यहां कोई विशेष कैंप नहीं लगा।

कमला नदी के किनारे बसा है अफजला खेवा टोला गांव

बताते चलें कि खेवा टोला गांव कमला नदी के किनारे बसा है। बिरौल प्रखंड काे आज से तीन वर्ष पहले नगर परिषद का दर्जा देने की घाेषणा हुई थी। बाद में अफजला पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा के साथ बिरौल काे नगर परिषद की प्रक्रिया ठंडी पड़ गई। लोगों को इसका मलाल है। मंत्री के घर से महज 1 किमी की दूरी पर सीएचसी बिरौल पड़ता है। बिरौल सीएचसी में पर्याप्त एंबुलेंस, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, साफ सफाई, डॉक्टर सहित अन्य कर्मी सहित बुनियादी सुविधा काे लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार आवाज उठाई। लेकिन समुचित संसाधन के अभाव के कारण मरीजाें को डीएमसीएच रेफर किया जाता है। नजदीक में शहरी स्वास्थ्य केंद्र भी है, किंतु कोई विशेष सुविधा नहीं है।

Share this story