Samachar Nama
×

ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 बहुत ही जल्द लांच होने के लिए तैयार देखे क्या है कीमत

ट्रायम्फ भारत में जल्द ही अपनी नई एंट्री लेवल बाइक ट्राइडेंट 660 को लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्च के पहले बाइक की कीमत की लीक तस्वीरें सामने आई हैं। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ट्राइडेंट 660 को 6.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लिस्ट किया था जिसे बाद में इस वेबसाइट
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 बहुत ही जल्द लांच होने के लिए तैयार देखे क्या है कीमत

ट्रायम्फ भारत में जल्द ही अपनी नई एंट्री लेवल बाइक ट्राइडेंट 660 को लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्च के पहले बाइक की कीमत की लीक तस्वीरें सामने आई हैं। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ट्राइडेंट 660 को 6.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लिस्ट किया था जिसे बाद में इस वेबसाइट से हटा लिया गया।ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 बहुत ही जल्द लांच होने के लिए तैयार देखे क्या है कीमत

हालांकि, कीमत हटा देने के वजह से यह साफ नहीं हो पाया है कि बाइक इसी कीमत पर लॉन्च होगी।बता दें कि ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को भारत में कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन यूनिट (CBU) यूनिट के तौर पर आयात किया जाएगा। इसे कंपनी के मानेसर स्थित फैसिलिटी में असेम्बल किया जाएगा। ट्राइडेंट 660 एक नेकेड रोडस्टर मोटरसाइकिल है जिसे ट्यूबुलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है।ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 बहुत ही जल्द लांच होने के लिए तैयार देखे क्या है कीमत

बाइक में शोवा के सस्पेंशन सेटअप का इस्तेमाल किया गयाबाइक को क्लासिक अपील देने की कोशिश की गई है। बाइक के डिजाइन एलिमेंट की बात करें तो इसमें गोलाकार एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, एलईडी टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं। इसके अलावा नी पैड के साथ फ्यूल टैंक और कैंटीलीवर शेप में सीट दिया गया है। बाइक में बाहरी फ्रेम या पैनल का कम इस्तेमाल किया गया है। इसमें अंडरबेली एग्जॉस्ट दिया गया है जो इसे स्पोर्टी अंदाज देता है।ब्रेकिंग के लिए आगे के पहिये में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गये हैं, सामने ड्यूल 310 मिमी का डिस्क, वहीं पीछे 255 मिमी सिंगल डिस्क दिया गया है। इस बाइक में 17 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है जिसमें मिशेलिन रोड 5 टायर लगाये गये हैं।ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 बहुत ही जल्द लांच होने के लिए तैयार देखे क्या है कीमत

बाइक में 45 एक्सेसरीज वैकल्पिक रूप से दिए गये हैं, जिसके इस्तेमाल से बाइक की उपयोगिता को और बढ़ाया जा सकता है।फीचर्स की बात करें तो इसमें टीएफटी डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमे नेविगेशन, म्यूजिक अथवा गोप्रो के कंट्रोल दिए गए हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ब्लूटूथ फीचर भी दिया गया है जिससे बाइक मके फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है।

Share this story