Samachar Nama
×

झुंझुनूं : मौत के अलग-अलग मामले:गुढा थाना इलाके में खेत में काम करते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत और सुलताना में कुएं में गिरने से युवक की मौत

पुलिस के मुताबिक गिलाें का बास तन भाेड़की निवासी रविप्रकाश पुत्र महावीर प्रसाद शनिवार काे खेत में काम करते समय 11 हजार केवी का तार छू जाने से करंट लग गया। इससे उसकी माैत हाे गई। उसके पिता महावीर प्रसाद ने मर्ग दर्ज कराया है।गुढा थाना इलाके के गिलाे का बास तन भाेड़की में करंट
झुंझुनूं : मौत के अलग-अलग मामले:गुढा थाना इलाके में खेत में काम करते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत और सुलताना में कुएं में गिरने से युवक की मौत

 पुलिस के मुताबिक गिलाें का बास तन भाेड़की निवासी रविप्रकाश पुत्र महावीर प्रसाद शनिवार काे खेत में काम करते समय 11 हजार केवी का तार छू जाने से करंट लग गया। इससे उसकी माैत हाे गई। उसके पिता महावीर प्रसाद ने मर्ग दर्ज कराया है।गुढा थाना इलाके के गिलाे का बास तन भाेड़की में करंट से एक व्यक्ति की माैत हाे गई।

सुल्ताना, कस्बे के निकटवर्ती गांव किठाना में एक युवक के कुएं में गिरने से मौत हो गई। सुल्ताना चौकी प्रभारी राजेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि किठाना निवासी ओम प्रकाश ने मर्ग दर्ज करवाई कि उसके भाई सज्जनसिंह 38 की गांव के नजदीक खेत मे बने कुएं में गिरने से मौत हो गई। किठाना पीएचसी में पोस्टमार्टम करवा शव सौंप दिया।

मंड्रेला में वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

मंड्रेला, कुल्हरियों की ढाणी तन मेघसागर के सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई। थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि कुल्हरियों की ढाणी के शेरसिंह ने रिपोर्ट दी कि शनिवार को उसके चाचा का लड़का सुरेंद्र कुमार (34) पुत्र मनीराम जाट अपनी बाइक से धतरवाला से अपने घर आ रहा था।

रास्ते में तुलाराम झाझड़िया के घर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। सुरेंद्र को पहले झुंझुनूं ले जाया गया, जहां से जयपुर रैफर कर दिया गया। रास्ते में ही मौत हो गई।

Share this story