Samachar Nama
×

झुंझुनूं : कोरोना सस्पेक्टेड बताकर छिपाया जा रहा मौतों का सच:शादी के 7 दिन बाद युवक की मौत; सांस लेने में दिक्कत थी, रिकॉर्ड में यह कोरोना सस्पेक्टेड

कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा छिपाने के लिए सरकार अब मरीजों को कोरोना सस्पेक्टेड बता रही है।खास बात ये है कि ये सभी कोरोना सस्पेक्टेड बताए गए और इनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। अधिकांश की इलाज के दो तीन दिन में मौत हो गई, लेकिन इनमें से किसी की रिपोर्ट नहीं
झुंझुनूं : कोरोना सस्पेक्टेड बताकर छिपाया जा रहा मौतों का सच:शादी के 7 दिन बाद युवक की मौत; सांस लेने में दिक्कत थी, रिकॉर्ड में यह कोरोना सस्पेक्टेड

कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा छिपाने के लिए सरकार अब मरीजों को कोरोना सस्पेक्टेड बता रही है।खास बात ये है कि ये सभी कोरोना सस्पेक्टेड बताए गए और इनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। अधिकांश की इलाज के दो तीन दिन में मौत हो गई, लेकिन इनमें से किसी की रिपोर्ट नहीं आई नतीजा इनकी मौत भी सामान्य मानी गई। ऐसे ही कुछ मामले नवलगढ़ में सामने आए हैं। जहां पिछले दो दिन में सात जनों की मौत हो गई।

परिजन इनका शव गांव ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। इनमें सबसे चौंकाने वाला एक मामला बीदासर के एक युवक का है। जिसकी शादी सात दिन पहले हुई। दो तीन पहले उसे सांस लेने में दिक्कत हुई। जिस पर उसे अस्पताल लाया गया। वहां उसे कोरोना सस्पेक्टेड मान भर्ती कर लिया गया और दूसरे दिन उसकी मौत हो गई। सरकार अब इसे कोरोना से मौत नहीं मानती। ऐसे में सवाल उठते हैं कि एकदम युवावस्था में इस तरह से अचानक मौत आखिर किन कारणों से हुई। इसका खुलासा कैसे होगा। इसलिए सरकार आंकड़े छुपाएं नहीं।

नवलगढ़ : सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती लोग मर रहे, कारण पता नहीं
पिछले 24 घंटे में कस्बे के उपजिला अस्पताल में दो महिलाओं सहित 5 जनों की मौत हो गई। इनमें से दो की मंगलवार को और चार की सोमवार को मौत हुई। इनमें डूंडलोद व गोदारा की ढाणी की एक-एक महिला शामिल है। रामदेवरा बस स्टैंड के पास रहने वाले एक बुजुर्ग व मंडी गेट के एक युवक की ऑक्सीजन लेवल नीचा आने के कारण मौत हो गई। डूंडलोद निवासी एक व्यक्ति की रतनगढ़ में मौत हो गई।

Share this story