Samachar Nama
×

झुंझुनूं:महासंक्रमण:6 महीने में कोरोना की सबसे बड़ी एंट्री, एक ही दिन में सामने आए 99 नए केस

कोरोना की दूसरी लहर में रविवार को जिले में पिछले छह महीने का रिकॉर्ड टूटा और एक ही दिन में 99 नए केस सामने आए।अब तक के कोरोनाकाल में यह तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर तथा बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. वीडी बाजिया ने बताया कि सर्वाधिक 32 केस नवलगढ़ ब्लॉक
झुंझुनूं:महासंक्रमण:6 महीने में कोरोना की सबसे बड़ी एंट्री, एक ही दिन में सामने आए 99 नए केस

कोरोना की दूसरी लहर में रविवार को जिले में पिछले छह महीने का रिकॉर्ड टूटा और एक ही दिन में 99 नए केस सामने आए।अब तक के कोरोनाकाल में यह तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर तथा बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. वीडी बाजिया ने बताया कि सर्वाधिक 32 केस नवलगढ़ ब्लॉक से आए हैं। इससे पहले 19 अक्टूबर को 116 केस एक दिन में आए थे।

बड़ी संख्या में पाॅजिटिव आने के बाद अब जिले के कंटेनमेंट जोन भी दोगुने हो गए हैं। शनिवार तक जहां पर जिले में आठ जगह कंटेनमेंट जोन थे रविवार को इनकी संख्या 16 हो गई।इसके अलावा चिड़ावा ब्लॉक से 11, उदयपुरवाटी से 8, खेतड़ी से 18, मलसीसर से 5, सूरजगढ़ से 20, झुंझुनूं ग्रामीण से 1, झुंझुनूं शहर से 2 तथा बुहाना ब्लॉक से 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। रविवार को भानावाली ढाणी, बागोरिया की ढाणी, मुकुंदगढ़ कस्बे के वार्ड नं. 2, 18 व 23, बबाई, पिलानी के वार्ड नं. 16 तथा मंड्रेला के वार्ड नं. 14 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया।

Share this story