Samachar Nama
×

झुंझुनूं:तेज रफ्तार कोरोना का कुचक्र:तीन दिन में 161 केस, पिछले दो महीने में 278 में से 80 मरीज ही रिकवर हुए, बाकी संक्रमित

शुक्रवार काे काेराेना के 45 नए केस मिले है। बीते तीन दिन में जिले में कोरोना के कुल 161 मरीज मिले हैं। खेतड़ी ब्लाॅक लगातार दूसरे दिन भी काेराेना का हाॅटस्पाॅट बना रहा। यहां सबसे ज्यादा 13 नए पाॅजिटिव मिले है।कोरोना की दूसरी लहर के बीच बीते तीन दिन में जिले में पॉजिटिव मरीजों की
झुंझुनूं:तेज रफ्तार कोरोना का कुचक्र:तीन दिन में 161 केस, पिछले दो महीने में 278 में से 80 मरीज ही रिकवर हुए, बाकी संक्रमित

शुक्रवार काे काेराेना के 45 नए केस मिले है। बीते तीन दिन में जिले में कोरोना के कुल 161 मरीज मिले हैं। खेतड़ी ब्लाॅक लगातार दूसरे दिन भी काेराेना का हाॅटस्पाॅट बना रहा। यहां सबसे ज्यादा 13 नए पाॅजिटिव मिले है।कोरोना की दूसरी लहर के बीच बीते तीन दिन में जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 53 प्रतिशत बढ़ गई है। चिड़ावा में पांच, नवलगढ़ में सात, उदयपुरवाटी में दाे, सूरजगढ़ और झुंझुनूं ग्रामीण में पांच-पांच, झुंझुनूं शहर में छह और बुहाना में दाे नए केस मिले हैं। खेतडी कस्बे के तीन, गाडराटा के दाे, मेहाडा, बबाई, नंगली, कालाेटा, मुकंदपुरा, मेहाडा गुर्जरवास, ढ़ाणा, कांकरिया में संक्रमित मिले हैं।

इसी तरह से झुंझुनूं शहर में हाउसिंह बाेर्ड में एक, इंदिरा नगर में दाे, भूकाना, आबूसर, बाकरा में एक-एक, गूदडवास व भीमसर में दाे, बगड़, प्रतापपुरा में एक-एक संक्रमित मिला।ताे सूरजगढ़ में स्यालू, नवलगढ़ के डूंडलाेद, टाेंक छिलरी, नवलगढ़ कस्बे, लाेहार्गल, लाेहरड़ा चिराना में एक-एक तथा मुकुंदगढ़ में दाे नए पाॅजिटिव मिले। इनके अलावा झुंझुनूं अस्पताल में एडमिट तीन मरीज काेराेना संक्रमित मिले हैं। चिड़ावा कस्बे में 38 साल का युवक संक्रमित मिला।

Share this story