Samachar Nama
×

जाने कैसे बनाये अपने फोन के नौच को एक बैटरी इंडिकेटर, Galaxy S20, Note 20, OnePlus Nord, Poco M2 Pro जैसे फ़ोन दिखेंगे और आकर्षक

Samsung Galaxy S20, OnePlus Nord, OnePlus 8 और Poco M2 Pro आज के फेस्टिवल के मौसम में काफी अच्छे स्मार्टफोन साबित हो सकते है। इन् सभी फ़ोनों में आपको पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसके अलावा मिड-रेंज फोन में वाटरड्राप नौच दिया जाना आम बात है। सभी तरह के पंच होल या नौच
जाने कैसे बनाये अपने फोन के नौच को एक बैटरी इंडिकेटर, Galaxy S20, Note 20, OnePlus Nord, Poco M2 Pro जैसे फ़ोन दिखेंगे और आकर्षक

Samsung Galaxy S20, OnePlus Nord, OnePlus 8 और Poco M2 Pro आज के फेस्टिवल के मौसम में काफी अच्छे स्मार्टफोन साबित हो सकते है। इन् सभी फ़ोनों में आपको पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसके अलावा मिड-रेंज फोन में वाटरड्राप नौच दिया जाना आम बात है।

सभी तरह के पंच होल या नौच डिस्प्ले के लिए आपको आकर्षक वॉलपेपर तो देखने को मिलते ही थे लेकिन अब एक नया फीचर भी आपको देखने को मिल सका है जिसके तहत आप अपने नौच या कट आउट को बैटरी इंडिकेटर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

IJP नामक डेवलपर ने गूगल प्ले स्टोर पर अपनी एप्लीकेशन Energy Ring और Energy Notch को पेश किया है जो पंच होल के इर्द गिर्द या नौच के आसपास आपको बैटरी इंडिकेटर प्रदान करता है। Samsung Galaxy Note 20 में दिए ड्यूल पंच होल डिस्प्ले, OnePlus 8 में दिए गये सिंगल पंच होल डिस्प्ले या OnePlus 7 में दिए वाटरड्राप नौच सभी प्रकार के नौच में यह एप्लीकेशन आराम से काम करती है।

एप्लीकेशन के मध्यम से आप आसानी से बैटरी इंडिकेटर को ऑन ऑफ कर सकते है। इंडिकेटर को कस्टमाइज भी कर सकते है। आप यहाँ बैटरी इंडिकेटर में कलर में बदलाव के अलावा एनीमेशन डायरेक्शन, और सर्किल की मोटाई आदि को चेंज कर सकते है। सबसे ख़ास बात यह है की आप इंडिकेटर को फुल स्क्रीन एप्लीकेशन जैसे Netflix, PUBG, ASphalt 9 जैसे गेमों को भी बिना किसी परेशानी से खेल सकते है।

1. सबसे पहले Energy Ring / Energgy Notch एप्लीकेशन को डाउनलोड करे।

एप्लीकेशन डाउनलोड लिंक:

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Energy Ring या Energy Notch एप्लीकेशनों को अपने डिवाइस के अनुसार डाउनलोड करे। ध्यान रखे इन सभी एप्लीकेशनों के डेवलपर IJP के द्वारा बनाई गयी है। पंच होल डिस्प्ले के लिए आप Energy Ring एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे जबकि Notch डिस्प्ले के लिए Energy Notch एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

2. इसके बाद आपको रिग्थ कार्नर में दिए गये ऑन-ऑफ बटन को ऑन करने पर डिवाइस को परमिशन देने के लिए Accessibility सेटिंग्स के तहत देने होगी। एप्लीकेशन के लिए डेडिकेटेड बटन को ऑन करना होगा। ऑन करने के बाद बैक बटन से आप वापस एप्लीकेशन पर जायेंगे।

3. अब आप देखेंगे की नौच या पंच होल के चारों तरफ आपको बैटरी इंडिकेटर दिखाई देने शुरू हो जायेगा। इसमें अब आप एप्लीकेशन के तहत अपनी पसंद के अनुसार इंडिकेटर के कलर में बदलाव के अलावा उसकी मोटाई में भी बदलाव कर सकते है।
साथ ही यहाँ पर चार्जिंग एनीमेशन के लिए भी आप डायरेक्शन और कलर में चेंज कर सके है जो आपको काफी पंसद आएगा।

तो चलिए एप्लीकेशन को डाउनलोड करिये और अपने अनुभव को नीचे कमेंट सेक्शन में शेयर जरुर करे।

Share this story