Samachar Nama
×

जाने कैसे करे Airtel Wi-Fi Calling सर्विस का इस्तेमाल: साथ ही जाने इसके फायदे

Airtel ने इंडिया में अपने ब्रॉडबैंड और Xstream Fibre नेटवर्क यूजर के लिए Wi-Fi कालिंग फीचर को पेश कर दिया है। इस सर्विस को पेश करने वाली एयरटेल पहली टेलिकॉम सर्विस है क्योकि यह इंडिया में पहली VoWi-Fi या Wi-Fi आधारित VoIP टेक्नोलॉजी सर्विस है। इसके इस्तेमाल से यूजर को बेहतर इंनडोर कवरेज के साथ
जाने कैसे करे Airtel Wi-Fi Calling सर्विस का इस्तेमाल: साथ ही जाने इसके फायदे

Airtel ने इंडिया में अपने ब्रॉडबैंड और Xstream Fibre नेटवर्क यूजर के लिए Wi-Fi कालिंग फीचर को पेश कर दिया है। इस सर्विस को पेश करने वाली एयरटेल पहली टेलिकॉम सर्विस है क्योकि यह इंडिया में पहली VoWi-Fi या Wi-Fi आधारित VoIP टेक्नोलॉजी सर्विस है। इसके इस्तेमाल से यूजर को बेहतर इंनडोर कवरेज के साथ बेहतर कॉल क्वालिटी प्राप्त होगी। अभी के लिए यह सर्विस Delhi NCR एरिया में शुरू की गयी है तो धीरे धीरे पूरे देश में रोल-आउट की जाएगी।

तो चलिए जानते है क्या आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है?

कम्पेटिबल डिवाइसें

  • iPhone SE, 6s, 6s Plus, 7, 7 Plus, 8, 8 Plus, X, Xs, Xs Max, XR, 11, 11 Pro, 11 Pro Max
  • OnePlus 7, OnePlus 7 Pro, 7T, 7T Pro
  • Poco F1, Redmi K20, K20 Pro
  • Samsung Galaxy J6, Galaxy On6, Galaxy M30s, Galaxy A10s

VoWi-Fi क्या है?

अगर सीधे शब्दों में कहे तो VoWi-Fi कॉल्स, मैसेज और MMS के आदान-प्रदान के लिए इन्टरनेट का इस्तेमाल करता है। जिसमे आपको Wi-Fi के जरिये आप वौइस् कालिंग का भी इस्तेमाल कर सकते है। यह सर्विस मौजूद एयरटेल सिम के साथ आपके डिफ़ॉल्ट डायलर एप्प के साथ काम करता है। साथ ही यहाँ मैसेज भी बिना किसी 3rd पार्टी एप्प के भेजे जा सकते है। आप अपने Wi-Fi की मदद से उन सभी यूजर को लांच कर सकते है जो Airtel सिम का इस्तेमाल करते है। नेटवर्क की इसमें कोई लिमिट नहीं है मतलब 2G/3G/4G/VoLTE/Wi-Fi किसी भी नेटवर्क के साथ यह काम करेगी।

रिलायंस के जिओ की वजह से इंडियन यूजर काफी दिनों पहले ही VoLTE सर्विस से वाकिफ हो चुके है। इसमें डाटा नेटवर्क का इस्तेमाल होता है जबकि VoWi-Fi में आप Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल करते है। यह दोनों ही सर्विस एक साथ काम कर सकती है यानि की अगर Wi-Fi डिसकनेक्ट हो जाता है तो डाटा नेटवर्क पर कॉल जरी रहेगी।

VoWi-Fi / Wi-Fi कॉलिंग के फायदे

जैसा ही एयरटेल ने बताया है यूजर को इस सर्विस से फायदे होंगे:

  • अपने सामान्य एयरटेल नंबर का इस्तेमाल करने, कोई एक्स्ट्रा प्लान्स, पैक या 3rd पार्टी एप्प का इस्तेमाल ना करना
  • मोबाइल सिग्नल के बिना भी कॉलिंग
  • जितना स्ट्रोंग Wi-Fi नेटवर्क होगा उतना ही बेहतर कॉल क्वालिटी होगी

तो कैसे करे Airtel Wi-Fi कॉलिंग का इस्तेमाल?

नोट: इस सर्विस का इस्तेमाल आपकी डिवाइस पर काफी निर्भर करता है। हर ब्रांड के लिए यह स्टेप्स कुछ अलग भी हो सकते है।

  • अगर आप सैमसंग फोन को इस्तेमाल करते है तो क्विक सेटिंग्स पैनल पर जाएँ और WiFi कॉलिंग को ऑन करे।
  • शाओमी यूजर इसके लिए सबसे पहले जाये डिवाइस की सेटिंग पर >> सिम कार्ड एंड मोबाइल नेटवर्क >> एयरटेल >> make Call Using Wifi को ऑन करे।
  • OnePlus की डिवाइसों में भी आप सेटिंग्स के तहत मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन के अंदर जाकर Sim 1 या 2 सेलेक्ट करके WiFi कॉलिंग को ऑन कर सकते है।
  • अगर आप iPhone यूजर है तो सबसे पहले जाएँ सेटिंग्स >> मोबाइल डाटा >> WiFi कॉलिंग।

नोट:- इसी साथ बेहतर एक्सपीरियंस के लिए आप ध्यान रखे की VoLTE और VoWiFi ये दोनों ही ऑप्शन ऑन हो।

एयरटेल के अलावा रिलायंस जिओ से जुडी जानाकरी भी सामने आई थी की जिओ भी इस सर्विस के लिए टेस्टिंग कर रहा है। अब एयरटेल ने जब इस सर्विस को लांच कर दिया है तो उम्मीद है की रिलायंस भी जल्द ही इस सर्विस को पेश कर देगी।

Share this story