Samachar Nama
×

गोपालगंज:294 मिले नए पॉजिटिव, 32 दिन में कोरोना मीटर पहुंचा 4270 पर, 810 लोग हुए रिकवर

जिले में कोरोना हर दिन नया रिकार्ड बना रहा है। बीते 24 घंटे में 294 नए पाॅजिटिव मरीज सामने आए हैं। मई महीने के महज दो दिनों में ही 659 मरीज निकल चुके हैं। संक्रमितों का लगातार बढ़ते ग्राफ से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। संक्रमण की चेन तोड़ने के
गोपालगंज:294 मिले नए पॉजिटिव, 32 दिन में कोरोना मीटर पहुंचा 4270 पर, 810 लोग हुए रिकवर

जिले में कोरोना हर दिन नया रिकार्ड बना रहा है। बीते 24 घंटे में 294 नए पाॅजिटिव मरीज सामने आए हैं। मई महीने के महज दो दिनों में ही 659 मरीज निकल चुके हैं। संक्रमितों का लगातार बढ़ते ग्राफ से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन कदम-दर-कदम उठा रहा है। नए-नए गाइडलाइन जारी किए जा रहे हैं। भीड़ नियंत्रित करने के लिए सख्ती बरती जा रही है। बावजूद कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए लागू की गई सख्ती को ज्यादातर लोग गंभीरता नहीं ले रहे हैं। खासकर युवा वर्ग व टीन एजर की बात करें तो वे बहाने बनाकर घर से निकलते रहे। दूसरी तरफ शहर व बाजार में प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने में प्रशासनिक अमला व पुलिस दोनों ही अपनी जिम्मेदारी निभाने में ढीली नजर आई। जहां बाजारों में लोगों ने भीड़ जुटाकर गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते रहे।
पुलिस की तैनाती भी शहर में कमजोर नजर आई। नतीजतन लोगों में न कानून का डर दिखा और न ही संक्रमण की कोई चिंता। दिन भर सड़कों पर चहल-पहल बनी रही। कुछ जरूरत के लिए तो ज्यादातर लोग कार, बाइक व स्कूटी से विभिन्न चौक-चौराहों और बाजारों के बीच होते हुए शहर का जायजा लेने निकलते रहे। देर शाम तक शहर की गलियों में भी आना जाना लगा रहा। सुबह 9 बजे के बाद सामान्य दिनों जैसी भीड़ सड़कों पर दिखाई देने लगी।
शहर में पुलिस की तैनाती कम थी। जहां थी वहां पुलिस कर्मी एक जगह बैठकर ड्यूटी का कोरम पूरा कर रहे थे। जबकि पुलिस ने दावा किया था कि पूरी सख्ती के साथ गाइडलाइन का का पालन करवाया जाएगा।
कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए जारी गाइडलाइन काे लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। तरह-तरह के बहाने बनाकर लोग घरों से निकल रहे हैं। बाइक पर दो लोग बिना रोक-टोक घूम रहे हैं। कार्रवाई के नाम पर केवल मास्क देखा जा रहा है।पुलिस की तैनाती भी शहर में कमजोर नजर आई। नतीजतन लोगों में न कानून का डर दिखा और न ही संक्रमण की कोई चिंता। दिन भर सड़कों पर चहल-पहल बनी रही। कुछ जरूरत के लिए तो ज्यादातर लोग कार, बाइक व स्कूटी से विभिन्न चौक-चौराहों और बाजारों के बीच होते हुए शहर का जायजा लेने निकलते रहे। देर शाम तक शहर की गलियों में भी आना जाना लगा रहा। सुबह 9 बजे के बाद सामान्य दिनों जैसी भीड़ सड़कों पर दिखाई देने लगी।सदर अस्पताल रोड में सर्वाधिक दुकानें दवा की हैं। दोपहर 12:35 बजे मेडिकल हॉल पर दवा लेने की होड़ मच गई। दुकानदार रस्सी तानकर कांउंटर से ग्राहकों को दूर जरूर रखे थे, लेकिन ग्राहकों के खड़े होने के लिए गोल घेरा बनाकर दुकानदारों ने डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया।32 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4270 हो गई है। हालांकि एक सप्ताह में 810 लोगों को वायरस को हराया है। बावजूद एक्टिव केसों की संख्या अभी 3460 है। संक्रमण और रिकवरी की बात करें तो दोनों स्थितियों में बड़ा फासला है। जिले में संक्रमण का दर 24 फीसदी है। वहीं कोरोना काल में 13 महीने का रिकवरी कांउंट 65.14 प्रतिशत है।24 घंटे में 294 नए लोगों के संक्रमित होने व 108 लोगों के स्वस्थ्य होने बाद जिले का रिकवरी दर 1% बढ़ कर 65.14 % पर आ गया है। लगातार मरीज मिलने से जिले का रिकवरी रेट काफी गिर गया है। एक दिन पहले यह 64.14% था। मार्च 2020 से अब तक 9 हजार 938 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 6294 लोगों ने संक्रमण पर जीत हासिल की है। वहीं 13 महीने में कोरोना से 36 लोगों की जानें गई है।

Share this story