Samachar Nama
×

क्रेटा के डीजल E वेरिएंट को hundai ने वेबसाइट से डिलीट कर दिया है , जानिए इसकी वजह क्या है

हुंडई के क्रेटा एसयूवी सबसे लोकप्रिय कार है. इसकी दिवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि, इस कार की डिलीवरी के लिए अभी भी 7 से 8 महीने का इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में हुंडई ने क्रेटा के डीजल E वेरिएंट को अपनी वेबसाइट से डी-लिस्ट कर दिया है.
क्रेटा के डीजल E वेरिएंट को hundai ने  वेबसाइट से डिलीट कर दिया है , जानिए इसकी वजह क्या है

हुंडई के क्रेटा एसयूवी सबसे लोकप्रिय कार है. इसकी दिवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि, इस कार की डिलीवरी के लिए अभी भी 7 से 8 महीने का इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में हुंडई ने क्रेटा के डीजल E वेरिएंट को अपनी वेबसाइट से डी-लिस्ट कर दिया है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में हुंडई के डीलर्स ने भी कार की बुकिंग बंद कर दी है. आइए जानते इसकी क्या वजह है कि हुंडई ने क्रेटा के डीजल E वेरिएंट को डि-लिस्ट किया हैक्रेटा के डीजल E वेरिएंट को hundai ने  वेबसाइट से डिलीट कर दिया है , जानिए इसकी वजह क्या है

कब हुई थी हुंडई क्रेटा की लॉन्चिंग- आपको जानकर आश्चर्य होगा हुंडई ने सबसे पहली बार भारत में क्रेटा को 2015 में लॉन्च किया था. जिसके बाद कंपनी ने एक बार फिर इस कार में बड़े बदलाव करके क्रेटा के अपडेट वर्जन को 2020 में लॉन्च किया. जिसके बाद हुंडई क्रेटा ने एसयूवी सेगमेंट में धूम मचा दी और इस कार की डिलीवरी के लिए लोगों को 7 से 8 महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है है.क्रेटा के डीजल E वेरिएंट को hundai ने  वेबसाइट से डिलीट कर दिया है , जानिए इसकी वजह क्या है

ऐसे करें क्रेटा के डीजल E वेरिएंट की- हुंडई ने क्रेटा के 2020 में 5 वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. जो E, EX, S, SX, SX (O) है. इसमें से क्रेटा का E वेरिएंट डीजल पावरट्रिम्स में एंट्री लेवल वेरिएंट है. कंपनी ने हाल ही में इस वेरिएंट को अपने ऑनलाइन स्टोर ClickToBuy के अंडर लिया है. यदि आप इसकी बुकिंग कराना चाहते है तो यहां से बुक कर सकते है.क्रेटा के डीजल E वेरिएंट को hundai ने  वेबसाइट से डिलीट कर दिया है , जानिए इसकी वजह क्या है

हुंडई क्रेटा के डीजल वेरिएंट की डिमांड- हुंडई के अनुसार क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की अपेक्षा डीजल वेरिएंट की डिमांड ज्यादा है. कंपनी के अनुसार डीजल और पेट्रोल वेरिएंट की बुकिंग के अनुपात पर गौर करें तो यह 60:40 का रहेगा. इसके साथ ही हुंडई क्रेटा के कई वेरिएंट तो ऐसे भी है जिनके लिए 10 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है.

हुंडई क्रेटा की कीमत- हुंडई क्रेटा के वेस वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.48 लाख रुपये है. वहीं इस कार को आप केवल 25 हजार रुपये के अमाउंट देकर बुक करा सकते है. आपको बता दें हुंडई क्रेटा के अलावा महिंद्रा थार और निसान मैग्नेट के लिए भी 8 महीने का इंतजार करना पड़ रहा है.

Share this story