Samachar Nama
×

किया मोटर्स की एमपीवी टेस्टिंग के दौरान दिखी

किया मोटर्स ने पिछले साल खुलासा किया था कि कंपनी भारत में केवल एसयूवी और एमपीवी जैसे यूटिलिटी वाहनों पर ही ध्यान केंद्रित कर रही है। इसी क्रम में कंपनी अब एक नई एमपीवी को लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में किया की नई एमपीवी टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। रिपोर्ट
किया मोटर्स की  एमपीवी टेस्टिंग के दौरान दिखी

किया मोटर्स ने पिछले साल खुलासा किया था कि कंपनी भारत में केवल एसयूवी और एमपीवी जैसे यूटिलिटी वाहनों पर ही ध्यान केंद्रित कर रही है। इसी क्रम में कंपनी अब एक नई एमपीवी को लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में किया की नई एमपीवी टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस एमपीवी को सेल्टोस के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। यह एमपीवी भारत में कंपनी की चौथी कार होगी।किया मोटर्स की  एमपीवी टेस्टिंग के दौरान दिखी

रिपोर्ट के मुताबिक टेस्टिंग मॉडल की कुछ जानकारियां सामने आई हैं। बताया जाता है कि किया की यह एमपीवी लम्बाई में 4.5 मीटर होगी, जो एक स्टैंडर्ड एमपीवी का साइज है। भारत में यह एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा इनोवा और महिंद्रा मराजो को टक्कर दे सकती है।तस्वीरों से पता चलता है कि यह एमपीवी 6 और 7 सीटर के विकल्प में उपलब्ध की जाएगी। इस कार के टेस्टिंग मॉडल में एलईडी हेडलाइटकिया मोटर्स की  एमपीवी टेस्टिंग के दौरान दिखी

एलईडी हेडलैंप, 5-स्पोक डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिया गया है। कार में कई जगह क्रोम एलिमेंट्स का इस्तेमाल भी किया गया है। फिलहाल इस कार के बारे में काफी सिमित जानकारियां ही उपलब्ध हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किया एमपीवी में सेल्टोस का 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। पेट्रोल इंजन 114 बीएचपी पॉवर और 144 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करेगाकिया मोटर्स की  एमपीवी टेस्टिंग के दौरान दिखी

जबकि डीजल इंजन 114 बीएचपी पॉवर के साथ 250 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।इस मॉडल के साथ कंपनी अधिक पॉवरफुल 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का भी विकल्प देगी। यह इंजन 152 बीएचपी पॉवर और 192 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करने में सक्षम होगा।किया इस एमपीवी को ग्लोबल बाजार में बेचने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, किया भारत में हर साल इस एसयूवी के 50,000 यूनिट्स को बेचेगी, जबकि 26,000 यूनिट्स का ग्लोबल मार्केट में निर्यात किया जाएगा।

Share this story