Samachar Nama
×

एक्सिस बैंक एक नज़र तीसरी तिमाही के नतीजे : मुनाफा 36% गिरकर 1117 करोड़ रहा देखे एक रिपोर्ट

एक्सिस बैंक ने बुधवार को दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया. इस दौरान बैंक का मुनाफा साल दर साल आधार पर 36 फीसदी गिरकर 1,117 करोड़ रुपये रहा. ज्यादा प्रोविजनिंग की वजह से बैंक के मुनाफे में गिरावट आई. साल 2019 की दिसंबर तिमाही में एक्सिस बैंक ने 1,757 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था .एक्सिस
एक्सिस बैंक एक नज़र  तीसरी तिमाही के नतीजे : मुनाफा 36% गिरकर 1117 करोड़ रहा देखे एक रिपोर्ट

एक्सिस बैंक ने बुधवार को दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया. इस दौरान बैंक का मुनाफा साल दर साल आधार पर 36 फीसदी गिरकर 1,117 करोड़ रुपये रहा. ज्यादा प्रोविजनिंग की वजह से बैंक के मुनाफे में गिरावट आई. साल 2019 की दिसंबर तिमाही में एक्सिस बैंक ने 1,757 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था .एक्सिस बैंक ने बीएसई को दी गई जानकारी में कहा है कि दिसंबर तिमाही में प्रोविजनिंग चार्ज और प्रूडेंट एक्सपेंस के चलते बैंक के मुनाफे में करीब 1,050 करोड़ रुपये की कमी आई. दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट इंट्रेस्ट इनकम (एनआईआई) 14 फीसदी बढ़कर 7,373 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान बैंक का नेट इंट्रेस्ट मार्जिन (एनआईएम) बढ़कर 3.59 फीसदी हो गया.एक्सिस बैंक ने बताया है कि दिसंबर तिमाही में कुछ खास लोन के लिए उसे 1,053 करोड़ रुपये का प्रावधान करना पड़ा. साल 2019 की दिसंबर तिमाही में बैंक ने 2,962 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था.

एक्सिस बैंक ने कहा कि उसने 90+ डीपीडी (डेज पास्ट ड्यूज) अकाउंट के लिए प्रावधान किया है,जिन्हें एनपीए की कैटेगरी में नहीं डाला गया है. बैंक ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ध्यान में रख ऐसा किया है.एक्सिस बैंक का इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में क्यूमुलेटिव प्रोविजन (स्टैंडर्ड+ एडिशनल अदर देन एनपीए) 11,856 करोड़ रुपये था. यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह हमारे पीसीआर कैलेकुलेशंस में शामिल एनपीए प्रोविजनिंग से अलग है.

दिसंबर तिमाही में एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 3.44 फीसदी रहा. यह सितंबर तिमाही में 4.18 फीसदी से कम है. एक साल पहली की समान अवधि में यह 5 फीसदी था. बैंक ने कहा है कि अगर सने 31 अगस्त के बाद कुछ खास अकाउंट को एनपीए की कैटेगरी में डाला होता तो ग्रॉस एनपीए 4.55 फीसदी ..रहा होता. कुल प्रोविजनिंग और कंटेनजिंसीज दिसंबर तिमाही में 4,604.28 करोड़ रुपये रही. यह सितंबर तिमाही के 4580 करोड़ रुपये से अधिक रही. एक्सिस बैंक का शेयर बुधवार को 3.77 फीसदी गिरकर 633.55 रुपये पर बंद हुआ.

 

 

 

Share this story