Samachar Nama
×

अलवर:अब ये बाजार 59 घंटे बाद खुलेंगे:अलवर में शाम 5 बजते ही धड़ाधड़ शटर गिरते नजर आए, पुलिस की सख्ती भी दिखी, जिले में 271 नए पॉजिटिव मिले

कई जगहों पर पुलिस पहुंची। सख्ती भी की। लेकिन, ज्यादातर बाजार में दुकानदार खुद ही दुकानें बंद कर चल दए। अब ये बाजार 59 घंटे के बाद ही खुलेंगे। मतलब शनिवार व रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। सोमवार को सुबह 6 बजे बाजार खुल सकेंगे। इसके अलगे दिन अलवर में मंगलवार को फिर बाजार बंद
अलवर:अब ये बाजार 59 घंटे बाद खुलेंगे:अलवर में शाम 5 बजते ही धड़ाधड़ शटर गिरते नजर आए, पुलिस की सख्ती भी दिखी, जिले में 271 नए पॉजिटिव मिले

कई जगहों पर पुलिस पहुंची। सख्ती भी की। लेकिन, ज्यादातर बाजार में दुकानदार खुद ही दुकानें बंद कर चल दए। अब ये बाजार 59 घंटे के बाद ही खुलेंगे। मतलब शनिवार व रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। सोमवार को सुबह 6 बजे बाजार खुल सकेंगे। इसके अलगे दिन अलवर में मंगलवार को फिर बाजार बंद रहेंगे। अलवर जिले में शुक्रवार शाम पांच बजते ही बाजारों में दुकानों के शटर डाउन होने की आवाज आना शुरू हो गई थी। इस बीच कोरोना संक्रमण ज्यादा हो गया तो सरकार और प्रशासन और भी सख्त कदम उठा सकते हैं। वहीं, जिले में शुक्रवार को 271 नए पॉजिटिव आ गए। पिनान में एक व्यक्ति की काेरोना से मौत भी हुई है।

कहां से कितने पॉजिटिव मिले

अलवर शहर-99
बानसूर-7
बहरोड़-7
किशनगढ़बास-1
कोटकासिम-17
ल्क्ष्मणगढ़-5
मालाखेड़ा-7
मुण्डावर-17
राजगढ़-6
रामगढ़-1
रैणी-9
शाहजहांपुर-5
थानागाजी-4
भिवाड़ी-34
तिजारा-52

Share this story