Samachar Nama
×

अगर इंडियन ऑयल के नाम पर आया है ये मैसेज तो हो जाइए सावधान, आपके हो सकते है बर्बाद

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत किया है. इंडियन ऑयल ने अपने अलर्ट में बताया है कि किस तरह से इंडियन ऑयल की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के नाम पर लोगों को चंगुल में फंसाया जा रहा है और उनसे पैसा वसूला जा रहा है. अब इंडियन ऑयल ने इस तरह के
अगर इंडियन ऑयल के नाम पर आया है ये मैसेज तो हो जाइए सावधान, आपके हो सकते है बर्बाद

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत किया है. इंडियन ऑयल ने अपने अलर्ट में बताया है कि किस तरह से इंडियन ऑयल की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के नाम पर लोगों को चंगुल में फंसाया जा रहा है और उनसे पैसा वसूला जा रहा है. अब इंडियन ऑयल ने इस तरह के लुभावने वादों से बचने के लिए कहा है और बताया है कि किस तरह से इससे बचा जा सकता है. ऐसे में जानते हैं कि इंडियन ऑयल ने क्या कहा है

इस अप्रूवल लेटर में ऑनलाइन गैस एजेंसी डिलरशिप मिलने के लिए कहा जा रहा है और उसके साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं. इसमें बैंक अकाउंट दिए गए हैं और डिलरशिप मिलने का झांसा देकर पैसा लूटा जा रहा है. यह लेटर इंडेन गैस कॉरपोरेशन का बताया जा रहा है और उसके नाम पर लोगों से पैसे एंठे जा रहे हैं.इंडियन ऑयल ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और साथ में ये फेक अप्रूवल लेटर भी शेयर किया है.

इसमें इंडियन ऑयल की ओर से कहा गया है, ‘कई बेईमान व्यक्ति या कंपनियां OMC के लिए LPG वितरकों की नियुक्ति के नाम पर बिजनेस ऑफर देकर धोखाधड़ी कर रहे हैं. साथ ही कोशिश करें कि पहले तेल कंपनी के ऑफिस में जाएं और मैसेज के संदर्भ में बात करें ताकि आपको सही जानकारी मिल सके. बता दें कि इससे पहले भी इंडियन ऑयल ने डिलरशिप के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े की जानकारी दी थी.

Share this story