Samachar Nama
×

होंडा अप्रैल 2021 में दे रही ₹ 38,851शानदार लाभ ऑफर , जानें किस कार पर कितनी छूट

होंडा कार्स इंडिया ने अप्रैल 2021 में अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट देने की बात कही है. इन खास डिस्काउंट लाभों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. जापान की निर्माता कंपनी कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर रु 38,851 तक लाभ दे रही है जिनमें होंडा जैज़, होंडा सिटी, डब्ल्यूआर-वी और अमेज़
होंडा अप्रैल 2021 में दे रही ₹ 38,851शानदार लाभ ऑफर , जानें किस कार पर कितनी छूट

होंडा कार्स इंडिया ने अप्रैल 2021 में अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट देने की बात कही है. इन खास डिस्काउंट लाभों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. जापान की निर्माता कंपनी कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर रु 38,851 तक लाभ दे रही है जिनमें होंडा जैज़, होंडा सिटी, डब्ल्यूआर-वी और अमेज़ जैसी कारें शामिल की गई हैं. कंपनी द्वारा दिए गए सभी ऑफर्स वेरिएंटहोंडा अप्रैल 2021 में दे रही ₹ 38,851शानदार लाभ ऑफर , जानें किस कार पर कितनी छूटग्रेड और जगह पर निर्भर करते हैं और मॉडल के हिसाब से इनमें बदलाव हो सकते हैं. बता दें कि कंपनी कारों पर सभी ऑफर्स 30 अप्रैल 2021 या स्टॉक खत्म होने तक ही दे रही है. होंडा की वेबसाइट के मुताबिक जैज़ हैचबैक पर रु 32,348 का कुल डिस्काउंट मिला है जिसमें रु 15,000 की नकद छूट या रु 17,248 तक एफओसी ऐक्सेसरीज़ शामिल हैं. कंपनी ने इस प्रिमियम हैचबैक पर रु 15,000 का ऐक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध कराया है.

होंडा अप्रैल 2021 में दे रही ₹ 38,851शानदार लाभ ऑफर , जानें किस कार पर कितनी छूट पांचवीं जनरेशन होंडा सिटी पर कंपनी ने कुल रु 10,000 तक लाभ दिया है जहां ग्राहक इसे सिर्फ ऐक्सचें बोनस के तौर पर भुना सकते हैं.डब्ल्यूआर-वीपर होंडा कार्स ने रु 32,527 तक ऑफर्स दिए हैं. इन लाभों में रु 15,000 का कैश डिस्काउंट या फिर रु 17,527 की एफओसी ऐक्सेसरीज़ शामिल किए गए हैं. कार पर कंपनी ने रु 15,000 तक ऐक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध कराया है.होंडा अप्रैल 2021 में दे रही ₹ 38,851शानदार लाभ ऑफर , जानें किस कार पर कितनी छूट

पिछले महीने पेश किए गए ऑफर्स से अलग इस बार होंडा ने डब्ल्यूआर-वी के एक्सक्लूसिव एडिशन पर कोई लाभ नहीं दिया है.सबकॉम्पैक्ट सेडान पर सबसे ज़्यादा कुल रु 38,851 तक लाभ दिया गया है. इसमें रु 17,000 तक नकद छूट और रु 17,105 तक एफओसी ऐक्सेसरीज़ दी जा रही हैं. हालांकि होंडा ने एसएमटी पेट्रोल वेरिएंट पर रु 20,000 तक नकद छूट देने का निर्णय लिया है, इसी वेरिएंट पर एफओसी ऐक्सेसरीज़ भी रु 23,851 की उपलब्ध कराई जा रही हैं. कंपनी कार के सभी वेरिएंट्स पर रु 15,000 तक ऐक्सचेंज बोनस उपलब्ध करा रही है.

Share this story