Samachar Nama
×

सिर्फ 1 क़िस्त और जीवन भर मिलता रहेगा इतना पैसा, जानें LIC की यह खास पॉलिसी

भविष्य में भी इनकम का जिरया बना रहे इसके लिए लोग निवेश के विकल्पों की तलाश करते हैं. इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसी योजना के रूबरू करा रहे हैं जिसमें एक बार पैसे लगाकर आप जीवन भर पेंशन पा सकते हैं. जी हां, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर एक ऐसे वन
सिर्फ 1 क़िस्त  और जीवन भर मिलता रहेगा इतना पैसा, जानें LIC की यह खास पॉलिसी

भविष्य में भी इनकम का जिरया बना रहे इसके लिए लोग निवेश के विकल्पों की तलाश करते हैं. इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसी योजना के रूबरू करा रहे हैं जिसमें एक बार पैसे लगाकर आप जीवन भर पेंशन पा सकते हैं. जी हां, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर एक ऐसे वन टाइम इवेस्टमेंट प्लान (Life Time Income Scheme) लाया गया है, जिसमें अगर आप एक बार निवेश कर देते है तो जीवन भर आपको पेंशन मिलता रेहगा.एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में अगर आप निवेश करते है तो केवल एक बार पैसा लगातक आप जीवन भर हर महीने 4 हजार रुपये पाते रहेंगे. जीवन अक्षय  प्लान में 1 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम देते हैं, जिसके बदले जीवन भर पैसा मिलता रहता है. जीवन अक्षय योजना में आपको 10 अलग अलग ऑप्शन मिलते हैं. इनमें से अगर आप एन्युटी पेबल फॉर लाइफ एट ए यूनिफॉर्म रेट का ऑप्शन चुनते हैं तो हर महीने 4000 रु की पेंशन मिलेगी

इसके अलावा पेंशन लेने के लिए दिए गये ऑप्शंस में यदि आप वार्षिक आधार पर पेंशन लेना चाहते हैं तो आपको सालाना 57,640 रु मिलेंगे. वहीं छमाही आधार पर 28,260 रु मिलेगे. और तिमाही आधार पर पैसा लेना चाहते हैं तो आपको 13,980 रु दिए जाएंगे. इसी तरह अगर आप मासिक आधार पर पेंशन लेना चाहते हैं तो आपको 4,630 रु की रकम मिलेगी.गौरतलब है कि जीवन अक्षय पॉलिसी में 30 साल से 85 साल की उम्र तक के भारतीय लोग निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में पेंशन सालाना, छमाही, तिमाही या हर महीने लिया जा सकता हैं. इसके अलावा इस स्कीम में दूसरे और भी कई फायदे हैं. सबसे बड़ा फायदा है कि आपकी पॉलिसी जारी होते ही उसके तीन महीने बाद लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस पॉलिसी को ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों तरीकों से लिया जा सकता है.

Share this story