Samachar Nama
×

बजाज की बिक्री में पल्सर 125 सबसे ज्यादा बिकने बाली बाइक देखे ताज़ा अपडेट

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने दिसंबर 2020 में 1,28,642 दो-पहिया वाहनों की बिक्री थी, जबकि बीते साल दिसंबर माह में कंपनी ने 1,24,125 यूनिट दो-पहिया वाहन बेचे थे। बीते साल दिसंबर के मुकाबले इस दिसंबर कंपनी की बिक्री में करीब 3.6 प्रतिशत की बढ़त हुई है। लेकिन अगर कंपनी की मॉडल के
बजाज की बिक्री में पल्सर 125  सबसे ज्यादा बिकने बाली बाइक देखे ताज़ा अपडेट

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने दिसंबर 2020 में 1,28,642 दो-पहिया वाहनों की बिक्री थी, जबकि बीते साल दिसंबर माह में कंपनी ने 1,24,125 यूनिट दो-पहिया वाहन बेचे थे।बजाज की बिक्री में पल्सर 125  सबसे ज्यादा बिकने बाली बाइक देखे ताज़ा अपडेट

बीते साल दिसंबर के मुकाबले इस दिसंबर कंपनी की बिक्री में करीब 3.6 प्रतिशत की बढ़त हुई है। लेकिन अगर कंपनी की मॉडल के अनुसार बिक्री की बात करें तो बीते माह कंपनी ने सबसे ज्यादा बिक्री अपनी पल्सर 125 की की है। बाते माह कंपनी ने इस बाइक की 42,686 यूनिट्स बेची हैं। वहीं बीते साल दिसंबर में कंपनी ने इसकी 15,082यूनिट बेचीं गई थीबजाज की बिक्री में पल्सर 125  सबसे ज्यादा बिकने बाली बाइक देखे ताज़ा अपडेट

इस साल इसकी बिक्री में 183% की बढ़त आई है। वहीं दूसरे स्थान पर कंपनी की प्लैटिना बाइक रही है, हालांकि इसकी बिक्री में इस साल 14 प्रतिशत की कमी आई है। इस दिसंबर कंपनी ने इस बाइक की 30,740 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने दिसंबर में इस बाइक की 35,914 यूनिट्स बेची थीं। MOST READ: फोर्ड वापस मंगाएगी 30 लाख कारें, जानें क्या है कारण कंपनी की लोकप्रिय बाइक पल्सर 150 ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस साल दिसंबर में कंपनी ने इस बाइक की 19,958 यूनिट्स की बिक्री की है, वहीं बीते साल कंपनी दिसंबर में इस बाइक की 26,778 यूनिट्स बेची थी। इस साल इसकी बिक्री में 25 प्रतिशत की कमी आई है।बजाज की बिक्री में पल्सर 125  सबसे ज्यादा बिकने बाली बाइक देखे ताज़ा अपडेट

कंपनी की सबसे किफायती बाइक सीटी100 की बात करें तो इसकी बिक्री में भी 55 प्रतिशत की गिरावट आई है। जहां बीते साल दिसंबर में इस बाइक की 30,758 यूनिट्स बेचे गए थे, वहीं इस साल दिसंबर में कंपनी ने 13,835 यूनिट्स की बिक्री की है।वहीं बीते माह एवेंजर 220 की बिक्री 60 प्रतिशत बढ़ी और 643 यूनिट्स की रही, जबकि बीते साल 402 यूनिट्स थी। डोमिनार 400 की बिक्री में 128% की बढ़त आई और 411 यूनिट्स बिकीं, वहीं बीते साल इसकी 180 यूनिट्स बिकी थीं। कंपनी ने डोमिनार 250 के 364 व चेतक इलेक्ट्रिक के 3 यूनिट बेचे हैं।

Share this story